महादेवपुर में मनरेगा व शौचायल कार्य का निरीक्षण करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रम्या आर।
सकलडीहा। ज्वाइंट मजिस्टेªट व बीडीओ रम्या आर कार्य दिवस के बाद गांवों में भ्रमण कर समस्याओं को दूर करने में जुट गयी है। सोमवार को दिवाकरपुर, महादेवपुर, महेवा और ताजपुर में विकास कार्याें को देखा। इस दौरान दिवाकरपुर में सामुदायिक शौचायल पर महिलाओं की समस्या को तत्काल दूर कराया। इसके बाद महेवा में मिल डे मिल की गुणवत्ता की जांच किया।
ज्वाइंट मजिस्टेªट कार्य दिवस में मिलने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराने की पहल शुरू किया है। जिसके कारण ब्लॉक मुख्यालय पर फरियारिदयों की सुबह से भीड़ जुटने लगती है। इस क्रम में सोमवार को दिवाकरपुर गांव पहुंचकर समूह की महिलाओं की समस्या को दूर कराया। इसके बाद महादेवपुर में मनरेगा और व्यक्तिगण सामुदायिक शौचालय की समस्या का निस्तारण कराया। इसके बाद वहां पर संचालित आगनबाड़ी केन्द्र और स्कूलों में पहुंचकर मिल डे मिल और पौष्टिक आहारों के वितरण के बारे में जानकारी लिया। इसके बाद अन्य गावों में पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय की निर्माण कार्य और गुणवत्ता की जानकारी दिया। चेताया कि पंचायत भवन या सामुदायिक शौचालय में लापरवाही क्षम्य नहीं होगा। शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। वही स्कूलों में मीनू के हिसाब से बच्चों को मिल डे मिल दिलाने निर्देश दिया है। इस मौके पर जीआईसी कोआडिनेटर कृति रघुवंशी सहित मौजूद रहीं।