चंदौली।सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम कोतवाल अशोक मिश्रा के नेतृत्व में नगर में पैदल गस्त किया और लोगो से कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सहयोग मांगा वही कोतवाल व्यापारियों के लिए काफी तेवर में नज़र आये दुकान के बाहर अवैध ढंग से लगा रहे दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई चेताया की कोई भी दुकानदार अपने दुकान के बाहर सड़क पर समान नही रखेगा यदि ऐसा पाया गया तो उसके दुकान के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी
वही बाजार में अवैध ढंग से खड़े चार ऑटो का चलना किया और चार बाइक को सीज कर दिया। कहा कि कोई भी वाहन बिना पार्किंग की बाजार में खड़ी नही होगी अन्यथा उसकी वाहन का चालान कर दिया जाएगा।उन्होंने बाजार में बाइक से बिना मास्क के तफरी कर रहे। दो दर्जन लोगों का चालान कर उससे जुर्माना भी वसूल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है
इससे सतर्क रहने की जरूरत है जरा सी लापरवाही से कोरोना का खतरा बढ़ सकता है सभी व्यापारी अपने दुकान के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए।बना मास्क किसी भी ग्राहक को अंदर ना आने दे और खुद भी मास्क पहन कर रहे।तभी इस भयानक बीमारी से बचा जा सकता है।