कमालपुर। सैयदराजा विधानसभा के गुरैनी पम्प कैनाल को चलाये जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा रविवार को पम्प कैनाल पर धरना शुरू कर दिया है। धरना का नेतृत्व कर रहे किसान नेता दीनानाथ श्रीवास्तव ने कहा कि आज पानी के अभाव में किसानों की लहलहाती धान की फसल सुख रही है। इससे किसानों की उपज प्रभावित होगी, जिससे उनकी अर्थ व्यवस्था को गहरा आघात लगेगा। इन समस्याओं से लगातार जिलाधिकारी चंदौली समेत जिले के सांसद व विधायक को अवगत करा दिया गया है। इसके बाद भी आज तक पम्प कैनाल का संचालन नहीं हुआ, जो जिला प्रशासन की लापरवाही, उदासीनता व शिथिलता है। साथ ही जनप्रतिनिधियों की किसानों की समस्याओं को निस्तारित करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। ऐसे जनप्रतिनिधियों को अब सचेत होने की जरूरत है। यदि वे नहीं चेते तो हम सभी इनका बहिष्कार करना शुरू कर देंगे। किसानों के गुस्से व आक्रोश को झेलने के लिए जनप्रतिनिधि व अफसर तैयार रहें। आज किसान पम्प कैनाल चलाये जाने की मांग को लेकर पम्प कैनाल पर धरना शुरू कर दिया। चेताया कि पम्प कैनाल चालू होने तक किसानों का आंदोलन चलता रहेगा। धरना में शिवराज सिंह, राजेन्द्र यादव, नामवर, बब्बू, राजकुमार बिंद, चन्द्रशेखर आदि उपस्थित रहे।
धरने की जानकारी के बाद अफसरों ने तत्परता दिखाते हुए रविवार की रात ही पम्प कैनाल में आयी खामियों को दुरूस्त कर कैनाल का संचालन शुरू कर दिया‚ जिसके बाद भाकियू ने अपना धरना समाप्त कर दिया।