चन्दौली। गर्भवती को प्रसव के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इस उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हर माह की नौ तारीख को मनाया जाता है। लेकिन नौ सितंबर को अवकाश होने के कारण यह दिवस शुक्रवार को मनाया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी द्विवेदी ने बताया कि इस दिवस पर पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को भी सरकार द्वारा संचालित लाभ देने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पंजीकरण किया जाता है। इसके साथ ही निरूशुल्क विशेष सेहत जांच, प्रसव स्थान, परिवार नियोजन, पोषण एवं कोरोना नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान परिवार नियोजन के नोडल अफसर डा.हेमंत, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता मनोज कुमार ने बताया कि जिले में पीपीआईयूसीडी 26,अंतरा 51, छाया 207, कोंडोम 1448, आईयूसीडी 63, ऑरल पिल्स 232 के साथ ही जनपद में कुल 1000 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) जांच व अन्य जांचें की गई, जिनमें से 84 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) चिन्हित की गई। जिला महिला चिकित्सालय से चंदा उम्र 25 वर्ष ने कहा मेरी पहली प्रेग्नेंसी है, सारी जांच निःशुल्क की गई, कोई दिक्कत नहीं हुआ है, पोषण आहार की जानकारी दी गई। प्रीती उम्र 28 ने कहा कि महिला डॉक्टर ने मेरी जांच की, घर और हाथों की सफाई के लिए बताया गया, बहुत ही अच्छी सुविधा है।