चंदौली। अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार के निरीक्षण में सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी पूरी तरह से फेल पाए गए। इससे नाराज उन्होंने चेतावनी पत्र जारी करते हुए कमियों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। साथ ही हिदायत दी कि शासन की योजनाओं और इसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार सोमवार को मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जहां पर मरीजों के लिए चल रहे निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट पर धीमी गति पाई गई इस पर वो नाराज हो गए। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से चेतावनी पत्र जारी कर दिया। साथ ही सीएमओ डॉ वीपी द्विवेदी को हिदायत दी कि ऑक्सीजन प्लांट जनहित के लिए बहुत जरूरी है। इस कार्य में विभाग की ओर से घोर लापरवाही की गई। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस कार्य में तेजी लाएं नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे।