चंदौली। जनपद की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार कोई समझौता करने को तैयार नहीं है। कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए उन्होंने सोमवार को यूपी 112 के कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में व्यापक तौर पर बदलाव किया है।
इससे कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहें साथ ही पुलिस कर्मी तत्काल अपने अपने क्षेत्र में पहुंचकर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना योगदान करें। कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तत्काल कार्यभार ग्रहण करें।