चंदौली। सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव जन समस्याओं को लेकर इन दिनों काफी मुखर होते दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को जैसे ही पेयजल की किल्लत की समस्या सामने आई वैसे ही सकलडीहा स्थित जल निगम कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए। वहां पहुंचने पर मालूम हुआ कि लगभग एक सप्ताह से पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। क्योंकि समय से जल निगम के पानी टंकी को सप्लाई करने वाले विद्युत यंत्र में खराबी आ गई है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सकलडीहा विधायक मौके पहुंचकर धरने पर बैठ गए। उच्चाधिकारियों से वार्ता कर इसे तत्काल ठीक कराने की मांग की और चेताया कि अगर तत्काल इसकी तकनीकी दूर कर पेयजल उपलब्ध नहीं कराया गया तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। साथ ही जनता को पेयजल की सुविधा दूसरे स्रोतों से भी जल्द कराई जाए, ताकि पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। भाजपा सरकार में जन समस्याओं का सरोकार नहीं रह गया है। जनता सड़क बिजली पानी सहित तमाम समस्याओं से करा रही है, लेकिन सरकार के अलावा सत्ता के जनप्रतिनिधि व आला अधिकारी अपनी डफली अपनी राग अलापने में लगे हुए हैं। ऐसे लगता है कि इनके लिए जनता कुछ नहीं है।