चंदौली। पड़ाव क्षेत्र के साहूपुरी स्थित लाल कालोनी में मंगलवार को प्रशासन का बुल्डोजर गरजा। प्रसाशन ने कई ब्लाकों स्थित मकान को जेसीबी से ध्वस्त कराया। इस दौरान वहां मौके पर भारी भीड़ जमा रही। मंगलवार की सुबह 10:00 बजे एसडीएम विजय नारायण सिंह के साथ मुगलसराय व अलीनगर थाना की पुलिस और भारी संख्या में पीएसी बल के साथ साहूपुरी स्थित लाल कॉलोनी मे पहुंचे। इसके बाद जेसीबी के माध्यम से मकानों को गिराना शुरू कर दिए। इस दौरान कॉलोनी वासियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया‚ जिन 15 लोगों को हाईकोर्ट से स्टे मिला हुआ है उन्हीं में से एक ब्लॉक में रह रहे पीछे के चारदीवारी को जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया। इस बात को लेकर कॉलोनीवासियों के बीच आक्रोश दिखा। इसी बीच कॉलोनी वासियों की तरफ से इंजीनियर दयाशंकर चौधरी और जिला पंचायत सदस्य अजीत कुमार यादव ने उपजिलाधिकारी को हाई कोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि उक्त कॉलोनी पर हाई कोर्ट से स्टे मिला हुआ है फिर आप कैसे कार्रवाई कर सकते है। उप जिलाधिकारी विजय कुमार ने कहा कि जो 15 लोगों को माननीय न्यायालय से स्टे मिला हुआ है वह जिस ब्लॉक में रह रहे हैं उस ब्लॉक को छोड़कर बाकी सभी ब्लॉक के मकानों को ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। और जो गलती से एक व्यक्ति के मकान के पीछे वाला चारदीवारी टूट गया है उसे पुनः स्थापित करा दिया जाएगा‚ क्योंकि उक्त कॉलोनी में रह रहे 92 लोगों में से 77 लोगों को मकान खाली करने के लिए नोटिस लगभग 8 माह पूर्व दिया जा चुका है। इसके बाद भी लोग अभी तक जमे हुए हैं। इस मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसीलदार आनंद कनौजिया‚ अलीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह‚ मुगलसराय थानाध्यक्ष राजीव रंजन‚ कानूनगो मनीष सिंह और भारी संख्या में पीएसी बल उपस्थित रही।