चंदौली। जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को समिति गठित कर दिया है। समिति में डीएम ने आधा दर्जन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी है। इसमें सीडीओ अजितेंद्रनारायण को नोडल, एडीएम अतुल कुमार को नोडल राजस्व, जिला विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रमया आर. प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी व जिला ग्राम्या विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक को सहायक नोडल बनाया गया है। विगत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफे्रंसिंग के जरिए जन शिकायतों की समीक्षा की गई। इसमें जिले की प्रगति खराब मिलने पर नाराजगी प्रकट की थी। साथ ही जिलाधिकारी व एसपी को विभागों में लंबित जन शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया था। इसके बाद जिला व पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। पिछले दिनों बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि लंबित शिकायतों को त्वरित गति से निस्तारण किया जाए। अन्यथा कार्रवाई की जाएी। अब डीएम की ओर से अधिकारियों की समिति भी गठित कर दी गई है। गठित टीम आईजीआरएस शिकायतों की समीक्षा करेगी। साथ ही यह सुनिश्चत करेगी कि कोई संदर्भ डिफाल्ट न हो। शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। साथ ही दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। समिति साप्ताहिक आधार पर आईजीआरए के शिकायतों की गुणवत्ता निस्तारण एवं दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई से डीएम को अवगत भी कराएगी।