चंदौली बीआरसी पर आयोजित धरने को संबोधित करते अध्यक्ष आनन्द सिंह।
चंदौली/शहाबगंज/चकिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को शिक्षकों ने 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में सदर बीआरसी पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के के विरोध में जमकर नारेबाजी की। चेताया कि मांगों पर अमल नहीं किया गया तो शिक्षक सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को विवश होंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष आनन्द सिंह ने कहा कि सरकार के उपेक्षात्मक रवैये के कारण शिक्षकों को तमाम तरह की समस्याएं झेलनी पड़ रही है। शिक्षक इसका हिसाब आगामी विधानसभा में लेने का काम करेंगे। शिक्षकों ने मांग किया कि पुरानी पेंशन की सुविधा बहाल की जाए। कैशलेश चिकित्सा, एसीपी, आनलाइन कार्य के नाम पर शोषण बंद किया जाए। मृतक आश्रितों के परिवार को नौकरी दी जाए। वार्षिक प्रविष्टि का शासनादेश और शिक्षा सेवा धिकरण विधेयक 2021 को वापस किया जाए। इसके अलावा शिक्षकों ने अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। इस मौके पर समर बहादुर यादव, कपिल देव तिवारी, कृष्णानंद झा, दिलीप, सुधीर सिंह अरविंद त्रिपाठी, सुषमा जायसवाल, मोहम्मद अकरम, हेमंत मौर्या, रविंद्र यादव, गोपाल, गोविंद, रविंद्र सिंह, मनोज, मिथिलेश, अशोक मौजूद रहे।
शहाबगंज। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर बीआरसी पर पुरानी पेंशन सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों व अन्य विद्यालय स्टाफ द्वारा धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकसंघ, शिक्षामित्र संघ, अनुदेशक संघ, रसोईया संघ आंगनबाड़ी संघ व बेसिक शिक्षा में कार्यरत समस्त कर्मचारियों के द्वारा धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया। इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली के साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों सहित विद्यालय में अन्य स्टाफ की नियुक्ति, शिक्षक हित में विभिन्न मदों का भुगतान साधन विहीन विद्यालयों में फर्नीचर, बाउंड्री वाल, पीने के पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था करने व ऑनलाइन कार्य कराने के नाम पर शिक्षकों का शोषण बंद करने की मांग की। इस अवसर पर रामस्वरूप यादव, अजय सिंह, भूपेन्द्र कुमार सिंह, राजेश यादव, मनोज तिवारी, अभिनव सिंह, विकास यादव, बृजमोहन सिंह, सैयद यूनुस, गीता राय, रजिया, जाहिदा, प्रियम्बदा पाण्डेय, महिमा, संतोष दुबे, आलोक सिंह, विनोद, रामप्रकाश चन्दन आदि उपस्थित रहे।
चकिया। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में मंगलवार की दोपहर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक के आह्वान पर 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में दर्जनों शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना दियाद्य धरने के दौरान शिक्षकों ने शासन की शिक्षक विरोधी नीतियों का विरोध किया। धरने में कैलाश प्रसाद, इमरान अली नरेंद्र यादव, महेंद्र मौर्य, अजय गुप्ता, विवेक सिंह, अनिल यादव, अनिल यादव, जय प्रकाश भारती,राजीव पटेल, रामप्रवेश यादव मौजूद रहे।
चहनियां। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चहनियां इकाई द्वारा बीआरसी मथेला पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें 21 सूत्रीय मांग का ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप मिश्रा को सौंपा गया। इस दौरान मृत अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के आश्रितों के लिए अनुकंपा के आधार पर नौकरी भी मांगी। शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों को स्थाई शिक्षक बनाया जाय। रसोइयों का वेतनमान 10 हजार किया जाय। सामूहिक बीमा की राशि 10 लाख की जाय। कोरोना महामारी एवं पंचायत निर्वाचन के दौरान मृत शिक्षक शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों को एक करोड़ दिया जाय। इस दौरान ओमप्रकाश यादव, सत्येंद्र बहादुर सिंह, फिरोज अहमद, सदानन्द यादव, इरफान अहमद, आनन्द प्रकाश, निसार अहमद, मिठाई लाल आदि शिक्षक उपस्थित थे।