चंदौली। बबुरी थाना स्थानीय कस्बे में अज्ञात कारणों से बुधवार को एक वाहन शोरूम में अज्ञात कारणों द्वारा आग लग गई इससे शोरूम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया वही बगल में पान की दुकान भी आपके जग में आ गया ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया लगी जानकारी के अनुसार स्थानीय कस्बे के पेट्रोल पंप के सामने कालिदास त्रिपाठी का फर्स्ट च्वाइस वाहनों का शोरूम है । रोज की तरह मंगलवार की शाम को शोरूम बंद करके घर चले गए करन बुधवार करीब 6 बजे जब शो रूम के भीतर से धुआं निकलते देखा आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया ग्रामीणों ने किसी तरह दुकान के अंदर देखा तो आग ने विकराल रूप ले लिया था
आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत करने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था वही शोरूम के बगल में पान की घूमती हुई जद में आ गई थी।इस संबंध में शो रूम संचालक काली दास त्रिपाठी ने बताया कि आग कैसे लगी ये पता नही चल पाया क्योंकि उस समय लाइट कटी हुई थी, इस लिए शार्ट सर्किट की भी सम्भावना नही है ।आग लगने पर सामने स्थित पेट्रोल पंप से एक्सटिंगयुशर लाकर बुझाने का प्रयास किया गया , लेकिन वह भी फेल हो गया।थक हार कर स्थानीय लोगों की मदद व खुद से पानी डाल कर उसे बुझाना पड़ा।भुक्तभोगी के अनुसार आग से लाखों की क्षति हुई है।जिनमें मेज , कुर्सी, 3 कम्प्यूटर,1 लैपटॉप,2 प्रिंटर,कुछ कपड़े व डॉक्यूमेंट जल कर खाक हो गए। इसी क्रम में बाजार निवासी जैन की एक पान की दुकान मे भी अज्ञात कारणों से आग लग गयी जिसमें दुकान मे रखे सारे सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गये । जैन ने बताया कि घटना मे हजारो के सामान की क्षति हुई है ।