चन्दौली – आरक्षी चालक जय प्रकाश यादव नियुक्ति परिवहन शाखा जनपद चन्दौली द्वारा क्षेत्राधिकारी चकिया के नाम पर आवंटित सरकारी बोलेरो वाहन को चलाते समय थाना चकिया क्षेत्र में विभिन्न भांग की दुकानों तथा वाहन स्टैंडों से अवैध वसूली करने तथा जांच में इनके द्वारा सर्किल सकलडीहा में भी इसी वाहन को चलाते समय विभिन्न अवैध मादक पदार्थों व कार्यों हेतु मासिक अवैध वसूली की पुष्टि होने तथा मु0आ0 राकेश कुमार नियुक्ति यूपी-112 के पीआरवी-3133 द्वारा शराब के नशे में थाना चकिया पर नियुक्त पुलिसकर्मी से अमर्यादित व अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने पर प्राप्त थाना प्रभारी चकिया की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.