धानापुर। सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू हर बूथ पर सपा मजबूत कार्यक्रम के तहत बुधवार को नरौली गांव के भ्रमण पर थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाया। कहा कि सरकार ने जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ाया है। सरकार के संरक्षण में अपराध व अराजकता को बढ़ावा मिल रहा है। दलितों, वंचितों व पिछड़ों का उत्पीड़न किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों द्वारा चकबंदी प्रक्रिया में बरती गयी अनियमितता की शिकायत को गंभीरपूर्वक सुना। कहा कि नरौली के किसी भी ग्रामीण के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। यदि चकबंदी विभाग ने अनियमितता बरती है तो उसे ठीक भी चकबंदी विभाग ही करेगा। इसके लिए जिम्मेदार अफसरों से बातचीत की जाएगी। कहा कि जो भी लोग चकबंदी विभाग की अनियमितता से प्रभावित हैं उनकी बात को जिला प्रशासन व चकबंदी विभाग के अफसरों तक पहुंचाया जाएगा और जांच के बाद फिर से चकबंदी कराकर अनियमितता को ठीक करने की मांग की जाएगी। कहा कि चकबंदी विभाग ने बड़े पैमाने पर धानापुर व आसपास इलाकों में अनियमितता कर कीमती जमीनों को भूमाफियाओं के सिपुर्द करने का काम किया है। ऐसे में नरौली में फिर से अनियमितता की शिकायत गंभीर विषय है। कहा कि ग्रामीणों के हक के लिए जरूरत पड़ी तो संघर्ष करने से पीछे नहीं हटा जाएगा। भरोसा दिया कि जिन गरीब ग्रामीणों को आवास नहीं मिला है उसे आवास दिलाने का काम किया जाएगा।