चंदौली। जनपद में बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने जनपद वासियो को अलर्ट जारी किया है मौसम वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पांडेय ने बताया कि बुधवार की रात 11:00 बजे से चंदौली जनपद में गरज चमक के साथ तेज़ बारिश होने की संभावना है वही तेज़ हवा भी चलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक कहा कि जनपद से सभी लोग अलर्ट रहे। समय से घर के अंदर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी पेड़ के नीचे ना बैठे जिससे कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके। उन्होंने किसान भाइयों से अपील किया कि फसलों की निगरानी के लिए रात में खेतों के अंदर ना जाए ताकि बारिश और बिजली से सुरक्षित रहें।