वाराणसी‚ पूर्वांचल डेस्क। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के सभी थानों पर लगातार व्यवस्थाएं सुदृण करने के प्रयासों के बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है‚ जहां पुलिस थाने में अपनी फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों की सुरक्षा ईंट के चंद टुकड़ों पर टिकी। यदि अपनी व्यथा सुनाते समय फरियादी थोड़ा सा भी चूक जाए तो उसका हताहत होना तय है। जी हांǃ यह आरोप हम नहीं‚ बल्कि शिवपुर थाने की यह तस्वीर बयां कर रही है। वरुणा ज़ोन के थाना शिवपुर के जन सुनवाई कक्ष में लगी चेयर का एक पाया टूट चुका है जिसे ईंटों से सहारा दिया गया है। आगंतुकों को इसी कुर्सी पर डर के साथ बैठना पड़ता है।