चंदौली। बारिश ने शिक्षा विभाग की तरफ से कायाकल्प योजना की पोल खोल दी है। वहीं मुख्यालय स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए कीचड़ भरे रास्ते मुसीबत के सबब बन गई है। बुधवार को हुई हल्की बारिश विद्यालय के मेन रास्ते पर कीचड़ जमा हो गया है।जिससे आने जाने वाले छात्रों के गिरकर चोटिल होने की आशंका बन गई है।
वही बारिश के चलते स्कूल की गैलरी और फर्श पर पानी व कचरा जमा हो गया है। विद्यालय के प्रवेश द्वार पर बारिश का पानी लगने के कारण फिसलन से जहां बच्चों को गिरने का डर है. तो वही फर्श पर लगा गंदा पानी व कचरे से बीमारी होने की भी संभावना है. लेकिन स्कूल प्रबंधन इन सब से बेपरवाह बना हुआ है।
गौरतलब है कि डेंगू के प्रकोप के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से वार्ड सहित आसपास के क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. तो वहीं प्राइमरी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सफाई से वंचित है। चारों तरफ गंदगी की भरमार है. जिसके चलते स्कूल आने जाने में बच्चों की भारी मुसीबतों के सामना करना पड़ रहा है। लेकिन शिक्षा विभाग लापरवाह बना हुआ है।