चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत रमदत्तपुर निवासी रामसिंह मौर्य की 17 वर्षिय पुत्री सोनी मौर्या को बीते बुधवार रात को सर्प काटने से मौत हो गयी। सर्प दंश के बाद पूरी रात परिजन दवा दुआ के लिए भटकते रहे। लेकिन किशोरी को बचाया नही जा सका। रमदत्तपुर के रामसिंह मौर्य के तीन पुत्र व दो पुत्रियों में सबसे छोटी सोनी मौर्य बुधवार की रात को अपने घर में चारपाई पर बैठकर पढ रही थी। अचानक किसी सामान को लेने के लिए ज्योंही अपना पैर चारपाई के नीचे रखा कि उसे सर्प ने डस लिया। उसके चिखने चिल्लाने पर पहुंचे परिजनों ने उसे तत्काल सकलडीहा स्थित निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए ले गए। वहां स्थिति बिगड़ते देख डाक्टर ने मुगलसराय ले जाने की सलाह दिये। मुगलसराय में चिकित्सकों ने गम्भीर स्थिति देख बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया। ट्रामा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर किशोरी को मृत घोषित कर दिया। इतना के बावजूद परिजन बच्ची को बचाने के लिए लोगों द्वारा बताये जा रहे अनेक उपायों को किया। किन्तु बचा न पाने से निराश परिजनों में कोहराम मच गया। गुरूवार की दोपहर को किशोरी के शव का जल प्रवाह टांडाकला स्थित गंगा घाट पर कर दिया गया।