अहरौरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर गुरुवार की शाम महालक्षमी पेट्रोल पंप के सामने ओवर ब्रिज पर स्कार्पियो व बस के टक्कर में स्कार्पियो सवार दो लोगो की मौके पर मौत हो गई।बता दें कि बस वाराणसी से सोनभद्र की तरफ जा रही थी एवं स्कॉर्पियो सोनभद्र से वाराणसी की तरफ जा रहा था लेकिन स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि व असंतुलित होकर डिवाइडर को पार करते हुए बिपरीत दिशा से आ रही बस से जा टकराई जिसके कारण स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए ।संयोग रहा कि पुल पर दोनों तरफ डिवाइडर होने के कारण बस नीचे गिरने से बच गई नहीं तो बस बीस फीट नीचे गिर जाती तो और बड़ा हादसा हो जाता सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने जेसीबी की मदद से प्राइवेट बस को एक किनारे कराया और स्कार्पियो में फंसे दो युवकों को गैस कटर के सहारे घण्टो मस्कत करने के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला स्कार्पियो में सवार की पहचान थाना क्षेत्र के घाटमपुर जय प्रकाश सिंह 32वर्ष जो कि सफाई कर्मी बताया गया जिसकी तैनाती नरायनपुर ब्लाक में है वही दूसरा युवक भी सफाई कर्मी है बताया जा रहा है जो कि थाना क्षेत्र अदलहाट थाना क्षेत्र केशवपुर नरायनपुर निवासी राजेन्द्र उम्र 33 वर्ष हैं। पुलिस ने जब दोनों युवकों को बाहर निकाला तो मौत हो चुकी थी दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वह घटना की जानकारी परिजनों को दिया घटना के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व पुलिस के लोग पहुंच गए घटना को लेकर काफी देर तक सड़क पर जाम लगा रहा