कलेक्ट्रेट में डीएम संजीव कुमार को पत्रक सौंपते विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव।
सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव के नेतृत्व में मिले सपाई
चंदौली। जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर सपाइयों का एक दल सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव की अगुवाई में जिलाधिकारी संजीव सिंह व एसपी अमित कुमार से मिला। इस दौरान विधायक ने डीएम के समक्ष सीएमओ डा. वीपी द्विवेदी द्वारा सढ़ान निवासी पीड़ित परिजनों व सपाइयों संग अभद्रता का मामला रखा और उनके खिलाफ अनुशासनहीनता व भ्रष्टाचार के मामले में कार्यवाही की मांग की। वहीं एसपी अमित कुमार से कैलावर चौकी इंचार्ज द्वारा इटवा प्रधान सिद्धार्थ मौर्या से गाली-गलौज व मारपीट के प्रकरण को रखा और आवश्यक कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान प्रभुनारायण सिंह यादव ने बताया कि बीते दिनों बड़गांवा गंगा घाट सढ़ान निवासी संजय के पुत्र की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी थी। घटना के बाद जिलाधिकारी की अनुमति के बाद भी सीएमओ ने शव का पोस्टमार्टम करने से इन्कार कर दिया था। इतना ही नहीं क्षेत्रीयजनों, परिजनों व जनप्रतिनिधियों से अभद्र व अमर्यादित आचरण किया था। उनका यह कृत्य घोर लापरवाही के दायरे में आता है। ऐसे लापरवाह अफसर के खिलाफ आदेशों को न मानने व जनप्रतिनिधियों से लापरवाही के प्रकरण में कार्यवाही की जानी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाए। इसके बाद उन्होंने एसपी अमित कुमार से मुलाकात कर इटवां के युवा प्रधान सिद्धार्थ मौर्या को चौकी इंचार्ज कैलावर द्वारा किए गए गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार व मानसिक उत्पीड़न एवं खुलेआम सामाजिक मर्यादा हनन करने के उपरान्त मुकदमा दर्ज करके प्रताड़ित करने का काम किया गया है। उक्त प्रकरण से चहनियां ब्लाक के प्रधानों में पुलिस को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। ऐसे में कैलावर चौकी इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाय। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर, नफीस अहमद, पूर्व विधायक बब्बन सिंह चौहान, संतोष यादव, सुदामा यादव आदि उपस्थित रहे।