चंदौली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता शशि शंकर सिंह एड के नेतृत्व में पं कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरित किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मरीजों से कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दीर्घायु होने की कामना करें। देश के प्रधानमंत्री ने तमाम ऐसी योजनाएं चलाई है जो गरीबों को इसका लाभ मिल रहा है उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत का योजना इसमें शामिल है। भारती योजना के तहत गरीबों को निशुल्क इलाज की व्यवस्था है।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, शिवराज सिंह, सीएमएस श्रीमती उर्मिला सिंह, डॉ संजय, डॉ अजय सिंह, जैनेन्द्र राम, राकेश मिश्रा, संतोष कश्यप, राजन सिंह, रवि शर्मा, अरविंद सिंह, वैष्णव कुमार, विनोद गुप्ता, आशुतोष अग्रहरि, सुरेश मौर्या, अविनाश सिंह, विजय मौर्या इत्यादि रहे।