बोले‚ बेरोजगारी के जनक हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
चंदौली। सपा के फायर ब्रांड युवा नेता अंकित यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केा बेरोजगारी का जनक करार दिया। इस दौरान उनके जन्मदिन अवसर पर मुगलसराय कस्बे में रिक्शा खींचकर विरोध दर्ज कराया। कहा कि देश के युवाओं को जुमला नहीं रोजगार चाहिए। नरेंद्र मोदी ने देश से वादे किए और उनका वोट बटोरा‚ लेकिन उसे पूरा करने की बजाय वादाखिलाफी कर बैठे। भाजपा की सरकार ने देश व प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया। नौकरी का तोहफा देने का वादा करने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश को नोटबंदी व जीएसटी का गहरा आघात दिया। जिसके असर से आज भी देश उबर नहीं पाया है। इस बीच प्राइवेटाइजेशन की मार भी रोजगार सृजन पर गहरा आघात पहुंचाने का काम किया है‚ जिससे रोजगार के अवसर तेजी से घट रहे और युवा नौकरी खोते जा रहे हैं। युवा सपाइयों ने तख्त पर लिखे श्लोगन के जरिए सरकार से दो करोड़ नौकरियों का सवाल भी सरकार से पूछा। इस मौक़े पर यूथ ब्रिगेड के ज़िलाध्यक्ष आरिफ़ सिद्दूकी,छात्र नेता विकास यादव, चाहत सिंह, आदित्य चौधरी, रोहित यादव, रमेश, सूरज गुप्ता, विक्की, प्रह्लाद, सुनील शानू नौजवान शामिल रहे।