कमालपुर। चंदौली जिले के कमालपुर कस्बे स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के सामने वाले छत पर शुक्रवार की सुबह शमशाद नामक 18 वर्षीय युवक हाई टेंशन बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया बताया छत के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज का तार गया है सुबह 10 बजे के करीब शमशाद टेन्ट हाऊस के उद्घाटन का पोस्टर लगाने जा रहा था‚ तभी हल्की बारिश शुरू हो गई उस समय वह हाईटेंशन करेंट की जद में आ गया। एचटी तार के सम्पर्क होते ही जोर की आवाज आई लोग अपने दुकानों से निकल छत के ऊपर दौड़ पड़े देखा तो छत पर युवक बुरी तरह झूलसा पड़ा था। इसके बाद ग्रामीणों ने शमशाद को जुट के बोरे पर लिटाकर छत से नीचे उतारा गया 108 नम्बर एम्बुलेश बुलाकर सीएचसी धानापुर ले गए‚ जहाँ बुरी तरह झुलसे शमशाद की गम्भीरत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के रेफर कर दिया। जानकारी होते ही सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उक्त युवक के पिता अत्यंत गरीब हैं जो पिता कमालुद्दीन कपड़ा सिलाई का काम करते है उनके पांच पुत्र में शमशाद चौथे नम्बर पर है।