चंदौली।वाराणसी डेस्क। वाराणसी में शुक्रवार की देर शाम प्रेमी युगल बाइक खड़ा कर के अचानक हाथ पकड़कर गंगा में छलांग लगा दी । राजघाट पुल से गुजरने वाले राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल गोताखोरों और एनडीआरएफ की मदद से दोनों की तलाश करवा रही है । पुलिस खड़े पल्सर गाड़ी की मदद से परिजनों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शाम करीब सात बजे राजघाट गंगा पुल पर एक बाइक से प्रेमी युगल पड़ाव की तरफ से पहुंचे । बाइक किनारे खड़ी कर पहले कुछ देर एक दूसरे से कुछ बातें कीं । इसी बीच दोनों के बीच जोर – जोर से झगड़ा भी हुआ । इसके बाद दोनों रेलिंग पर चढ़ गए । जब तक राहगीर कुछ समझते पाते दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा और गंगा में छलांग लगा दी । दोनों को कूदते देख वहां से गुजर रहे वाहन सवार भी रुक गए और शोर मचाया । थोड़ी देर में ही वहां काफी भीड़ जमा हो गई । किसी ने पुलिस को सूचना दी । सबसे पहले सूजाबाद चौकी से पुलिस पहुंची और गंगा में मोटर बोट व गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई । हालांकि तेज बहाव के कारण गोताखोर भी नाकाम रहे । पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर पहचान शुरू की । कुछ देर बाद दोनों के बारे में पता भी चल गया । युवक की पहचान लालपुर पांडेयपुर के रहने वाले आशीष ( 30 ) के रूप हुआ प्रेमिका रिंकी सोनारपुरा की रहने वाली है । परिवार से पता चला कि आशीष ब्राडबैंड कंपनी आईकॉन में काम करता है । दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार वाले तैयार नहीं थे । पुलिस परिजनों को सूचित कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।