चंदौली। लखनऊ केंद्र द्रारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार की रात 11.00बजे तक जनपद के कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारीश होने की संभावना है मौसम विभाग के वैज्ञानिक कृष्ण मुरारी पांडेय ने किसानों से अपील किया है कि किसान रात में अपने खेतों की रखवाली करने जा जाए इससे खतरा हो सकता है। कहा कि आस पास के लोग सिवान अथवा पेड़ो के नीचे ना बैठे खुले में आकाशीय बिजली गिरने की जादा संभावना रहती है। इससे खुले में ना रहे।