पंडित कमलापति पार्क में कद्दू के साथ विरोध जताते यूथ कांग्रेसी।
चंदौली। जिला यूथ कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष माघवेंद्र मूर्ति ओझा ने देश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि नोटबंदी से देश उबरने में लगा था। इसी बीच भाजपा सरकार ने जीएसटी लागू कर देश को दोहरी मार दी। इन दोनों कुनीतियों के कारण देश आज भी उबर नहीं पाया और बेरोजगारी तेज रफ्तार से बढ़ रही है। इस दौरान युवा कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पंडित कमलापति पार्क गए।
जिलाध्यक्ष माघवेंद्र मूर्ति ओझा ने कहा कि युवाओं के बेरोजगार होने का मुख्य कारण नोटबंदी व गलत तरीके से जीएसटी को लागू करना है। कोरोनाकाल में मोदी सरकार में करोड़ों युवाओं को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा। बढ़ती बेरोजगारी के बावजूद आज प्रधानमंत्री अपना जन्म दिवस देश में मनवा रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने विरोध स्वरूप कद्दू काटकर अपना विरोध दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए कोई सकारात्मक पहल नहीं की। आज कांग्रेस युवाओं की आवाज बनकर सरकार से सवाल पूछ रही है। जिला उपाध्यक्ष विकास खरवार ने कहा कि आगे आने वाले समय में यूथ कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी, जिसमें सरकार की नाकामियां, जनविरोधी कार्यों को मजबूती के साथ रखा जाएगा और भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने के जन समर्थन मांगा जाएगा। इस अवसर पर सर्वेश पांडेय, संदीप दुबे, दिलीप यादव, आकाश द्विवेदी, हरिशंकर सिंह, अमन, विवेक सिंह, ज्ञान प्रकाश, सुजीत कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन शिवेंद्र मिश्रा ने किया।