काम करते समय हाथ से छूटकर गले पर गिरा ग्रान्डर गला कटने से युवक की मौत
कमालपुर कस्बा ब्यवसायी बालमुकुंद रस्तोगी 44 वर्ष शुक्रवार के दिन 11 बजे के करीब अपने जनरल स्टोर व इलेक्ट्रॉनिक दुकान में इलेक्ट्रिक ग्रान्डर से छड़ काट रहा था तभी अचानक ग्रैन्डर हाथ से छूट कर मुँह व गले को रेतते हुए जमीन पर गिर गया साथ साथ बाल मुकुंद भी जमीन पर लहू लुहान हो कर गिर गया पास के दुकानदारों ने आनन फानन में निजी चिकित्सालय ले गए जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ब्यापारी की मृत्यु की खबर मिलते ही सभी ब्यापारी अपनी दुकानें बंद कर शोक संवेदना करने बालमुकुंद के घर पहुँच गए सूचना मिलते ही मौके पर पूर्व विधायक मनोजकुमार सिंह डब्लू पहुचे परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा इस पर मौके पर पूर्व विधायक मनोजकुमार सिंह ने एस ओ धीना को पोस्टमाटर्म कराने की बात कही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया