6.6 C
New York
Friday, March 29, 2024

Buy now

सेवा सप्ताहः सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व प्रमुख धानापुर अजय सिंह ने किया रक्तदान‚ किया प्रेरित

- Advertisement -

चंदौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा सप्ताहिक कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला अस्पताल परिसर के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने रक्तदान करके किया। इसके बाद विधायक सुशील सिंह ने दूसरे को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान कर पुण्य के भागीदार बने। कहा कि सेवा का यह भाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसेवा की भावना से ओतप्रोत है।

मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी सहित जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित हुआ था। इसमें पहुंचकर विधायक सुशील सिंह ने रक्तदान किया। इसके पूर्व विधायक का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके लिए दो चिकित्सकों को लगाया गया। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है इसका भागीदार समाज के सभी लोगों को बनना चाहिए आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष में सैयराजा विधानसभा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए बधाई के पात्र हैं। रक्तदान करने से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है यह दुर्घटना के समय बहुत काम की होती है अधिक रक्त स्राव होने के कारण जान जा सकती है लेकिन उस समय यही रक्त उस मरीज के लिए वरदान साबित हो जाता है इसलिए हम सभी को रक्तदान करना चाहिए इससे शरीर पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस दौरान डॉक्टर दिनेश सिंह व डॉक्टर आरके वर्मा ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रक्तदान करने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने रक्तदान किया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights