फोटो-02
यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा देते परीक्षार्थी।
चंदौली। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा शनिवार को जनपद में सकुशल सम्पन्न हुई। इस दौरान जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में परीक्षा करायी गयी, जिसमें पंजीकृत 165 परीक्षार्थियों के सापेक्ष मात्र 75 उपस्थित रहे। वहीं 90 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इस दौरान नकल रोकने के लिए पर्यवेक्षक व स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। वहीं शासन की ओर से नामित नोडल अधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।
यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के घोषित परीक्षाफल में अंक सुधार परीक्षा के लिए जिले में जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज चंदौली, सकलडीहा इंटर कालेज, इंटरमीडिएट कालेज मोदीनगर मुगलसराय, कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालस चकिया एवं राजकीय इंटर कालेज नौगढ़ को केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर शनिवार से दो पालियों में परीक्षा आरम्भ हुई। पहले दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा हुई। इसमें कुल 165 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। लेकिन परीक्षा में 75 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। वहीं 90 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा कराया गया। सभी केंद्रों पर जोनल व सेक्टर और स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। वहीं शासन से नामित नोडल अधिकारी एवं वाराणसी डीआईओएस द्वितीय नरेंद्र कुमार पांडेय ने तीन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा व्यवस्था ठीक पाई गई। उनके साथ जिले के डीआईओएस डा. विजय प्रकाश सिंह भी मौजूद रहे। वहीं सचल दल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहे। प्रत्येक केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था रही।