चंदौली। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के चंदौली जिला इकाई ने फर्जी लेटर पैड का प्रयोग कर पत्रकारों, समाज तथा शासन-प्रशासन को गुमराह करने के आरोपित आठ जालसाजों के विरुद्ध सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। उपजा की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इसे लेकर जालसाजी में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल उपजा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों का एक दल गत 29 अगस्त को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर पत्रक सौंपा. आरोप लगाया कि कुछ लोग हमारे संगठन का फर्जी लेटर पैड, प्रतीक चिन्ह (लोगो) एवं पंजीयन संख्या का प्रयोग कर उपजा के नाम व ख्याति का दुरुपयोग कर रहे हैं। डीएम के निर्देश पर और एसपी ने सीओ सदर से जांच कराई। जिनकी रिपोर्ट के बाद थाना कोतवाली सदर पुलिस ने 8 तथाकथित जालसाजों नंद मुरारी शंकर शरण पाठक, विवेक कुमार दुबे, रुद्र शंकर पाठक, नीरज कुमार चौबे, अभिषेक नारायण मिश्र, मनमोहन कुमार, आंनद उपाध्याय एवं शैलेन्द्र पांडेय के विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही प्रचालित कर दिया है। इस बाबत उपजा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि उपजा जिले की सबसे बड़ी एवं अग्रणी पत्रकार संगठन है। इसके नाम व ख्याति को धूमिल करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है।ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उम्मीद है पुलिस जांच में कई अन्य जलसाज भी सामने आ सकते है।