चंदौली।सैयदराजा स्थित राजकिय मेडिकल कालेज के बाबत जिले में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है।प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के बाबत तैयारिया शुरू हो गया है।मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से मिली सूचना के अनुसार सीएम जिले में मेडिकल कालेज के शिलान्यास के लिए अगले हफ्ते आ सकते है।इस दौरान मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन और जनसभा के बाबत रविवार को एडीशनल एसपी दयाराम सैयदराजा और सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर लक्ष्मण पर्वत और अशोक मिश्रा के साथ सम्भावित स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान सभा और हैलीपैड के लिए तीन सम्भावित स्थान चिन्हित किये गए।जिसमे नेशनल इंटर कालेज के साथ बरठी कमरौर में बन रहे मेडिकल कालेज के पास के स्थान के साथ ही नगर में ही हाइवे के किनारे की एक खाली जमीन को चिन्हित किया गया है।वैसे माना यह जा रहा है कि हाइवे के किनारे पार्किंग बनाकर मुख्यमंत्री के जनसभा के कार्यक्रम को नेशनल इंटर कालेज में ही किया जा सकता है।माना यह जा रहा है कि सीएम अपने सैयदराजा दौरे के दौरान मुख्यालय में निर्मित हो रहे आरओबी के साथ सैयदराजा में बने महिला डिग्री कालेज का भी उदघाटन कर सकते है