चंदौली । चकिया कोतवाली क्षेत्र के बारी गांव के समीप शनिवार को देर रात में टहल रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर टक्कर लकगने से बाइक सवार सड़क पर गिर कर लहूलुहान होगा इससे उसकी मौत हो गयी । वही टहल रहा युवक बुरी तरह घायल ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आयी और आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर बंसराज 40 वर्ष सिकंदरपुर से गढ़वा उत्तरी अपने गांव घर की तरफ जाते वक्त बारी गांव मार्ग के पास टहल रहे युवक रामकेश प्रजापति 33 वर्ष अहरौरा थाना डीह गांव निवासी अपने ससुराल में आया हुआ शाम को सड़क किनारे टहलने के निकला उसी दौरान बाइक सवार बंसराज (मृतक )बहुत ही जोरदार टक्कर मार दी बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई टहल रहे रामकेश प्रजापति का जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में प्राथमिक उपचार चल रहा है। मृतक मृतक के परिजनों को रो रो के बुरा हाल हो गया है ।इस्पेक्टर विहिन थाना चकिया मे हास्पिटल से मेमो जाने के बाद पुलिस अपनी अग्रिम कार्यवाही मे जुटी। चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय में तैनात EMO डा.बीएस मौर्य ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक्सीडेंटल लाया गया है एक की मौत हो गई दुसरा का इलाज चल रहा है।