नौगढ़। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की ब्याप्त मनमानी व उपस्थिति पंजिका मे दूसरों द्रारा किए जाने वाले हस्ताक्षर की शिकायत पर हुयी जांच मे खण्ड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने सात विद्यालयों के 15 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर के तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर कंपोजिट विद्मालय नौगढ धनकुवारी कला प्राथमिक विद्यालय नौगढ प्रथम पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिठिया, बोदलपुर, प्राथमिक विद्यालय डूमरियां, शाहपुर आदि का निरीक्षण किया गया। इसमें 15 प्रधानाध्यापक शिक्षक व शिक्षामित्र गैरहाजिर पाए गए। वहीं इनमें से कई शिक्षकों के अनुपस्थित रहने के बाद भी उपस्थिति पंजिका मे हस्ताक्षर बना हुआ पाया गया।जो कि दूसरे ब्यक्ति द्रारा किया जाना प्रतीत हो रहा है, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है।