चंदौली सदर कोतवाली क्षेत्र के अमड़ा गांव में सर्पसंश से एक महिला की मौके पर मौत हो गयी।परिजनों ने आनन फानन में महिला को झाड़ फूक के साथ प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार अमड़ा गांव निवासी बुध्दु की पत्नी भुटकी 45 वर्ष जो सफाई कर्मी के पद पर तैनात थी रविवार की रात मुर्गी के दरबे में हाथ डाल कर मुर्गी निकाल रही थी तभी अचानक दर्प ने डस लिया और वो चीखने चिल्लाने लगे परिजनों ने परिजनों ने तत्काल महिला को झाड़ फूक के साथ निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।