चंदौली- जनपद में अलग – अलग घटनाओं में बिजली करेंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ओडवार गांव में निर्माणाधीन मकान में काम करते हाईटेंशन तार के स्पर्श से 25 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई । दूसरी घटना बबुरी क्षेत्र के टड़िया गांव की है । घर की बिजली ठीक करते समय करेंट लगने से युवक की जान चली गई । वहीं बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव में दुकान का शटर उठाते समय करेंट से युवक की सांस थम गई । परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचित किए बगैर शव का अंतिम संस्कार दिया । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ओडवार गांव में निर्माणाधीन मकान में गांव का ही मजदूर दीपक 25 वर्ष सोमवार को काम कर रहा था । मकान का पिलर खड़ा करते समय समय ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से छड़ स्पर्श कर गया । जद में आए दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । दूसरी घटना बबुरी क्षेत्र के टड़िया गांव की है । अलवदिया निवासी 38 वर्षीय नसीम शेख घर की बिजली ठीक कर रहा था । करेंट लगने से उसकी मौत हो गई ।