धीना। सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू सोमवार को एक बार फिर भाजपा सरकार व उसके विधायक पर हमलावर रहे। इस दौरान उन्होंने धीना रेलवे स्टेशन का जायजा लिया और बढ़े हुए यात्री किराए को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। कहा कि सरकार ने ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया। उन्हें स्पेशल ट्रेन का दर्जा देकर किराए में बेतहाशा वृद्धि कर दी। जिस टिकट पर धीना के लोग 10 रुपये खर्च कर मुगलसराय पहुंच जाते थे, आज उसी टिकट को यात्री 30 रुपये में खरीद रहे हैं। सरकार ने ट्रेनें घटा दीं, सुविधाएं नहीं बढ़ाई। लेकिन यात्री किराया को बेतहाशा बढ़ाया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार तेजी से लोगों को कंगाल बना रही थी। भाजपा केवल अच्छे इवेंट व अच्छे वादे करना जानती है। अच्छे कार्य के नाम पर भाजपा के पास गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है। कहा कि तीन वर्ष पूर्व यहां राजनीतिक मंच सजा और भाजपा के विधायक व नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किए। यहां ओवरब्रिज बनाने की बात कही, लेकिन तीन वर्ष बाज भी धीना रेलवे स्टेशन पर कोई ब्रिज नहीं दिखा। कई ट्रेनों के ठहराव का पूरी दमदारी से दावा व भरोसा किया गया, लेकिन कुछ दिनों बाद फारक्का ट्रेन बंद कर दी गयी। साथ ही अपर इंडिया सहित अन्य ट्रेनों को बंद कर दिया गया, जिससे क्षेत्रीय यात्रियों की फजीहत बढ़ गयी है। अब लोगों को यात्रा के लिए घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ता है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार कुछ दिनों में गांव में रहने वाले गरीबों से उनकी झुग्गी-झोपड़ी व मकानों के एवज में टैक्स वसूल करेगी। लिहाजा इस सरकार को हटाना जरूरी हो गया है। ऐसे लोगों के लोक-लुभावन वादों के प्रभाव व बहकावे में न आकर जनता इन्हें सत्ता से हटाने का काम आगामी विधानसभा चुनाव में करें।