सैयदराजा ।एनएच व ज़िला प्रशासन संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ सोमवार को नौबतपुर बार्डर पर अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जिला प्रशासन सिक्स लेन और सर्विस रोड के निर्माण के लिए अधिग्रहीत 43 मकान को जेसीबी द्वारा ख़ाली कराया । वर्षों से बना आशियाना और छोटी दुकानें कुछ ही घंटों में पाँच जेसीबी मशीनों से ढहा दिया गया । वही दुकानदार दिनभर अपनी सामानों को समेटने में लगे रहे।जहा अफरा तफरी माहौल रहा। नौबतपुर बार्डर पर फ़्लाई ओवर के साथ सिक्स लेन तथा सर्विस रोड का निर्माण होना है ।बरसात के मौसम के कारण निर्माण कार्य बंद था। मौसम ठीक होते ही जिला प्रशासन व नेशनल हाईवे के अधिकारी एक्शन मोड में आ गये हैं ।सोमवार को पाँच जेसीबी मशीनों के साथ नेशनल हाईवे के मैनेजर नागेश सिंह,तहसीलदार शैलेंद्र कुमार तथा कोतवाल लक्ष्मण पर्वत भारी पुलिस बल के साथ नौबतपुर बार्डर पहुँच गये और एक लाइन से उत्तर तरफ की 43 अधिग्रहीत मकानों और दुकानों को जेसीबी मशीनों से ख़ाली कराना शुरू किया ।कुछ लोगों ने कुछ समय की मोहलत तथा कुछ ने विरोध जताया लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी तथा सभी अधिग्रहीत ज़मीनों को ख़ाली करा दिया गया ।दो ऐसे भी मकान है जहाँ मूवाबजा का मामला निस्तारित न होने का मामला प्रकाश में आया जिससे उक्त ज़मीन ख़ाली नहीं करायी जा सकी ।इस दौरान नेशनल हाईवे के मैनेजर नागेश सिंह ने बताया की बरसात के मौसम के कारण निर्माण कार्य बंद था ।अधिग्रहीत ज़मीनें भी ख़ाली हो गयी है ।अब युद्ध स्तर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा ।इस दौरान क्षेत्रीय कानूनगो ,संजय यादव लेखपाल,वीर बहादुर सिंह,पंकज सिंह आदि मौजूद रहे ।