चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर चेकिंग के दौरान चकिया तिराहे के पास से स्वाट सर्विलांस टीम और अलीनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक ट्रक और लग्जरी कार से अवैध तरीके से ले जायी जा रही 349 पेटियों में करोड़ों रुपये के प्रतिबंधित दवा बरामद किया है। वहीं छह अन्तप्र्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का खुलासा एएसपी दयाराम सरोज ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में किया। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में क्राइम ब्रांच की टीम और अलीनगर थाने की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित दवा फेंसाडाइल भारी मात्रा में ड्रग्स तस्कर बिहार तस्करी करने ले जा रहे हैं। मेडिकल स्टोर के इनवाइस पर कम्पनी से माल निकलवाकार ट्रांसपोर्टरों के माध्यम से माल को कम्पनी के मोटामो से निकलवा लेते हैं। लेकिन दवा को मेडिकल स्टोर पर न भेजकर फर्जी गोदाम बनाकर एकत्र करते हैं। इसके बाद वाहनों पर लादकर पश्चिम बंगाल सप्लाई कर देते हैं। आम जनमानस में नशेड़ी व्यक्ति इसे नशे के रुप इस्तेमाल करते हैं। यह गोरख धंधा करीब तीन वर्षों से वाराणसी के एवर्ट कम्पनी के गोदाम के आसपास से लुक छिपकर रात में छोटी बड़ी गाड़ियों से तस्करी करायी जा रही है। इसपर टीम ने सोमवार की रात चकिया चौराहे पर घेरेबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 150 पेटी, लग्जरी कार से 24 पेटी और पिकअप से 75 पेटी में प्रतिबंधित दवा बरामद किया। वहीं 6 तस्करों को धर दबोचा। इस बारे में ड्रग्स इंसपेक्टर रामलाल ने बताया गया कि प्रत्येक शीशी में 20 ग्राम कोडिन फास्फेट आईपी मिला है। पकड़े गए तस्कर आजमगढ़ जिले के मंडा निवासी विशाल दुबे, वाराणसी के चांदपुर निवासी राजन कुमार भारती, वाराणसी के पंडितपुर निवासी नन्दू भारद्वाज, मुगलसराय के अमुआ निवासी रोहित, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिलीे के दाइपाड़ा भीटी रोड निवासी अब्दुल्ला खान, प्रतापगढ़ जिले के नियामक निवासी संतोष ने पूछताछ में बताया कि सभी लोगों का एक संगठित गिरोह है। हम सब मिलकर नालान्दा ट्रांसपोर्ट व लाइसेंसी मेडिकल स्टोरों के माध्यम से एबोट कम्पनी से माल निकलवाकर एक अपना गोदाम अलग बनाये हुए हैं। यहां से धीरे-धीरे माल वाराणसी से बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल सप्लाई देते हैं। यहां इसकी अच्छी कीमत मिलती है। पुलिस टीम में स्वाट प्रभारी राजीव सिंह, अलीनगर थाना प्रभारी संतोष सिंह, उपनिरीक्षक श्रीकांत पांडेय, सत्येंद्र यादव, शिवबाबू यादव, अजीत सिंह के अलावा संदीप कुमार, धर्मेंद्र यादव, शैलेंद्र प्रताप सिंह, आनन्द सिंह, अमित यादव, राणा प्रताप सिंह, आनन्द कुमार, अमित सिंह, नीरज मिश्रा, प्रेम प्रकाश यादव, अजीत सिंह आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।