चंदौली।अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा गांव के समीप मंगलवार को एनएच 2 को 6 लेन व सर्विस रोड बनाने के लिए एनएच 2,तहसील प्रशासन व अलीनगर पुलिस, के साथ अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला जिला प्रशासन ने जेसीबी मसीन द्वारा अतिक्रमण को खाली कराया इस दौरान Nh2 के अधिकारियों ने बताया सभी मकानों व दुकानदारों को नोटिस देने के साथ ही मुआवजा भी उनके खाते में भेजने का काम किया है। इसके उपरांत दुकान व मकान खाली नहीं कर रहे लोगों के खिलाफ मंगलवार को तहसील प्रशासन के साथ एनएच टू व भारी संख्या में पुलिस बल जेसीबी के साथ पहुंचकर खाली कराने का काम शुरू किय। इस मौके पर एसडीएम विजय नारायण सिंह,लेखपाल वीरेंद्र यादव, अविनाश कुमार,अशोक मौर्य, गोपाल सिंह,सियाराम सहित तहसील प्रशासन व थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे।