चंदौली शहर में वाहन चेकिंग लम्बे समय से हो रहा है । थाना स्तर से पुलिस वाले एक निश्चित जगह या चौक पर वाहन चेकिंग करते हैं । पर इससे बाइकर्स पर लगाम नहीं लग पता है।इसके लिए सोमवार की शाम अचनाक एसपी अमित कुमार सड़क पर उतर गए और और मुगलसराय नगर में खड़े होकर दोपहिया चार पहिया वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जिसमें वाहन चालकों में हड़कंप मच गया वही बाइक चालक इधर उधर भागते नजर आए इस दौरान उन्होंने नगर के सराफा मार्केट भ्रमण व्यापारियों से वार्ता किया कहा कि सभी व्यापारी अपने दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरा लगवा ले जिससे कोई घटना ना घट सके कहां की यदि कोई भी घटना घटती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें उन्होंने नगर में बिना मास्क के तफरी कर रहे लोगों से मार्क्स लगाने के लिए जागरूक किया कहां की कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है जरा सा लापरवाही घातक साबित हो सकती है इसलिए भीड़ भाड़ में मार्क्स का प्रयोग करें ताकि इस बीमारी से निजात मिले उन्होंने मुगलसराय कोतवाल से शराब और बीयर की दुकानों के आसपास खड़े लोगों की तलाशी लेने को कहा इससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया