सैयदराजा। कोतवाल लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में मंगलवार की शाम पुलिस टीम ने नगर सहित आस पास के विभिन्न क्षेत्रों में दो पहिया वाहनो के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसे लेकर वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा रहा । बता दें कि अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार प्रयागराज के निर्देश पर सोमवार को कोतवाल लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सैयदराजा नगर सहित जमानिया तिराहा दुधारी पुलिया, नौबतपुर बॉर्डर कस्बा धरौली में चेकिंग अभियान चलाया गया। और संदिग्ध वाहन ,संदिग्ध व्यक्ति की तलासी ली गयी।वहीभारी संख्या में पुलिस बल को देख कर वाहन स्वामी इधर – उधर भागते नजर आए । थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बगैर हेमलेट तथा बाइक पर तीन सवारी बैठे लोगों को फटकार लगाते हुए हेमलेट लगाने की सलाह दी और चार पहिया वाहन स्वामियों को सीट बेल्ट बांधने के लिए प्रेरित किया । चेकिंग के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को देख कर बाजार में थोड़ी देर हड़कंप की स्थिति बनी रही ।