चंदौली कंदवा थाना क्षेत्र के अंरगी गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात करणों से आग लग गयी।जिससे ऑटो पुरी तरह जलकर खाक हो गयी। ग्रामीणों की प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन ऑटो पूरी तरह जल गयी थी।जानकारी के अनुसार अरंगी गांव निवासी नगीना पासवान के घर के बगल में जगदीश सिंह के द्वारा पर विगत कई दिनो से टेम्पू खड़ी की जाती है। इसी ऑटो से अपने परिवार का जिविकोपार्जन करते है।मंगलवार की रात करीब डेढ बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी।आग देखते ही देखते इतना तेज हो गयी।कि तब से ऑटो जलकर खाक हो गयी।तो किसी तरह जानकारी ग्रामीणो को हुई।तो शोर मचाने लगे तब जाकर ग्रामीणों ने बहुत मशक्कत के बाद ऑटो में लगी आग पर काबू पाया गया।इस संबंध थाना प्रभारी हरीश्चन्द्र सरोज ने बताया कि इसकी जांच पड़ताल की जा रही।