चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछियां गांव के समीप 42 वर्षीय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद जुटे लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी। घटना की जानकारी के बाद परिजन विलाप करते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। वहीं जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया। बताते हैं कि मुन्ना सोनकर 45 वर्ष वाराणसी में काम करते हैं और वह घर आए हुए थे। किसी काम के सिलसिले में वह चंदौली आए थे और गांव लौटते वक्त बिछियां गांव के समीप रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने मृतक की शिनाख्त की और परिजनों को इसकी जानकारी दी। घटना के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी।