लखनऊ। केंद्र सरकार में वाणिज्य व उद्योग मंत्री अनुप्रिया पटेल की सास व आशीष पटेल की मां का देर रात बीमारी के चलते निधन हो गया। कई दिनों से चल रही बीमार मां का इलाज चल रहा था, इलाज के बाद बुधवार की देर रात्रि निधन हो गया। अपना दल एस के नेता आशीष पटेल की मां कृष्णावती देवी इधर काफी दिनों से बीमार चल रही थी, जहां उनका इलाज चल रहा था।
ऐसे में बुधवार की देर शाम कृष्णावती देवी का तबीयत खराब हो गया। तबीयत खराब होने के बाद अनुप्रिया पटेल सारा कार्य छोड़ कर मां के पास पहुंच गए, जहां इलाज के दौरान कृष्णवती देवी उम्र 70 वर्ष का निधन हो गया। मां का निधन होने के बाद आशीष पटेल के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया, जहां अनुप्रिया पटेल भी गम में डूब गई। इस बात की जानकारी आशीष पटेल ने ट्वीट करके दिया है।