चंदौली। क्षेत्र के जलालपुर गांव के दो बच्चे हलुआ गांव के पास कर्मनाशा नदी में डूब गए। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गयी। ग्रामीण पानी में उतरकर डूबे हुए किशोरों की तलाश में जुट गए। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने एक किशोर को बाहर निकाला और उसे स्थानीय चिकित्सालय में ले गए। वहीं समाचार दिए जाने से नदी में डूबे दूसरे बालक को भी ढूंढ निकाला। उक्त दोनों की मौत की पुष्टि के बाद जलालपुर गांव में मातम छाया हुआ है किशोर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
बताते हैं कि जानकारी के अनुसार जलालपुर गांव निवासी लकी 11 वर्ष व सुल्तान 12 वर्ष अपने साथियों के साथ कर्मनाशा नदी में साथियों के साथ स्नान करने के लिए घर से निकले और हलुआ गांव के पास नदी में नहा रहे थे, तभी लकी व सुल्तान नदी में गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। यह देखकर आसपास मौजूद ग्रामीण शोर मचाते हुए नदी की ओर दौड़ पड़े। कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीण पानी में उतरकर डूबे हुए बच्चों की तलाश में जुट गए। उधर, ग्रामीणों ने घटना सूचना सैयदराजा थाना पुलिस को दी। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने नदी में डूबे हुए लकी को ढूंढ निकाला और उसे तत्काल उपचार के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में ले गए। कुछ समय बाद ग्रामीणों सुल्तान को भी ढूंढ निकाला। उक्त दोनों बालकों को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। सूचना के बाद पहुंची सैयदराजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी। इस घटना की जानकारी के बाद जलालपुर व आसपास के गांव के ग्रामीणों की भीड़ कर्मनाशा नदी तट पर जमा हो रही। वहीं बालकों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।