चंदौली।सदर तहसील से लगाकर जिला अस्पताल तक आखिर कब तक जाम से लोगो को निजात मिलेगी। यह कह पाना मुश्किल है जिला प्रशासन सड़क से जाम व पटरियों से अतिक्रमण मुक्त जब कराएगी। यह बात नगर का हर व्यक्ति के जहन में गूंजता रहा है। क्योंकि मुख्यालय से गुजरने के लिए लोगो को बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है जो आय दिन जाम लगने का मुख्य कारण है।सदर तहसील के पास अनियत्रित खड़े बाइक व फुटपाथों पर लगने वाले अस्थाई दुकानों को। अतिक्रमण व जाम मुक्त नगर करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी एक दूसरे पर आरोप थोपते रहते हैं। सदर तहसील पर पार्किंग की व्यवस्था नही होने के कारण प्रतिदिन जाम लग जाता है। इससे राहगीरों वक्ताओं सहित वादकारियों को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है। वही कभी कभी एम्बुलेंस की गाड़ियां भी जाम में फसी नज़र आती है। मुख्यालय पर जाम लगने की सबसे बड़ी वजह अस्थायी खड़े बाइकों व दुकानों द्वारा सड़कों पर किए गये अतिक्रमण है। पुलिस व जिम्मेदार प्रशासन द्वारा जाम व अतिक्रमण की समस्या पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। पुलिस प्रशासन जाम को हटाने के बजाय लोगों का चालान काटने में ज्यादा व्यस्त रहती हैं। ऐसे में लोगों को जाम की समस्या से कैसे निजात मिलेगी यह कहना मुश्किल है।