चंदौली धिना थाना क्षेत्र खझरा गांव के पास कमालपुर अंमडा मार्ग पर गुरुवार को बस और बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल उसको अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। बताते हैं कि हिंगुतर गांव निवासी मनोजराम 20 वर्ष हिंगुतर अपने घर से कमालपुर आ रहा था जैसे ही खझरा गांव के समीप पहुंचा की विपरीत दिशा से आ रही स्कूल की बस में उसकी बाइक की टक्कर हो गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल उसको निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है