चंदौली – नौगढ़ थाना क्षेत्र के चोरमरवां नाला में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की खबर जंगल मे आग की तरह ग्रामीणों में फैल गई. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उसकी पहचान पखण्डू कोल के रूप में की. मृतक गुरुवार की सुबह मछली मारने के लिए गया था. वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के लोहसनिया(मझगाई) गांव निवासी पखंडू कोल गुरूवार को सुबह कटिया लगाकर चोरमरवां नाला मे मछली मारने के लिए घर से करीब 8 किलोमीटर दूर गए थे. जहां से दोपहर बाद तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया. सायंकाल चोरमरवां नाला मे उसका उतराया हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने शव देखकर थाने को सूचित कर दिया.
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर के अग्रिम कार्यवाही में जूट गई. साथ ही घटना के बाबत परिजनों को अवगत कराया. वहीं मृतक पखण्डू के पुत्र ने पिता की मौत आकाशीय बिजली से होने की आशंका जताते हुए तहरीर दी.
प्रभारी थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार परअग्रिम कार्रवाई की जाएगी.