चन्दौली ।चकिया। नगर के वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पूर्वी में शुक्रवार की देर शाम घर की रसोई में खाना बनाते समय गैस की पाइप लीकेज होने के दौरान आग लग गयी। इस दुर्घटना में 21वर्षीय युवती उर्मिला गंभीर रूप से झुलस गई। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सको ने जांच के उपरांत युवती के मृत कर दिया। घटना कि सूचना मिलते ही प्रभारी कोतवाल राजकुमार शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर उसे अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताते हैं कि वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पूर्वी निवासी शीतल गोंड मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते है। शुक्रवार की देर शाम 8 बजे के आसपास पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर की पुत्री उर्मिला घर के एक कमरे में बने रसोई घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान सिलेंडर गैस की पाइप मे रिसाव होने से आग लग गई‚ जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक आग ने उसे अपनी आगोश मे ले लिया था जिसका मुख्य कारण किचन में रखें प्लास्टिक के डिब्बे में केरोसिन तेल भी बताया जा रहा है। विकराल रूप धारण किए आग की चपेट में आने से उर्मिला गंभीर रूप से झुलस गई। बेटी की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोगों ने किसी तरह उसे आग से बाहर निकाल कर निजी साधन से जिला चिकित्सालय पहुंचाया‚ जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उर्मिला के मृत होने की पुष्टि कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी कोतवाल राजकुमार शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर उसे अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया। घटना के बाद मृतका की मां सीता, बहन कलावती, पार्वती, चंचल और भाई किशन का रो रो कर बुरा हाल था।