चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहनी पहुंचे। डीएम की जांच में प्रभारी चिकित्साधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इससे नाराज जिलाधिकारी ने अनुपस्थित चिकित्सको का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। लापरवाह एमओआईसी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से जबाब तलब भी किया जाएगा। इस दौरान दवाओं को सुरक्षित नहीं रखने पर कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल साफ-सफाई करते हुए दवाओं व फाइलों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने ओपीडी में मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। कुछ दवाई स्टोर रूम में डेट एक्सपायरी पाई गई जिस पर कार्यवाही के निर्देश दिए। चौकीदार द्वारा बताया गया कि चिकित्सक कई दिनों से नही आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित चिकित्सको का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी से जवाब-तलब भी किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा हेल्थ वेलनेस सेंटर पई बरहनी व ओयरचक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया गया। निर्देश देते हुए कहा कि दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखा जाय। मरीजों की बेहतर ढंग से स्वास्थ्य की समस्याओं का इलाज सुनिश्चित करें। हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही पर कार्यवाही तय किया जायेगा। अंत में जिलाधिकारी द्वारा ओयरचक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण का निरीक्षण किया गया। इंग्लिश में बातचीत भी कर उनकी दक्षता देखी। साथ ही बच्चों से मिड डे मील की जानकारी ली। ग्राम प्रधान से कहा कि गांव में तैनात सफाई कर्मी से प्रतिदिन प्राथमिक विद्यालय को साफ-सफाई सुनिश्चित हो। डेंगू-मलेरिया का प्रकोप गांव में न होने पाए। लोगों को इसके लिए जागरूक करें और सफाई के लिए जागरूकता पैदा किया।