पूर्वांचल डेस्क चुनार। थाना क्षेत्र के कुसुम्ही गांव के सामने बृहस्पतिवार की रात सरिया लदी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।इसमें चालक की मौके पर हीमौत हो गयी। बताते हैं कि इमिलिया चौरासी मड़िहान गांव निवासी राधेश्याम (55) लगभग नौ बजे चुनार थाना क्षेत्र के जमुई से ट्रैक्टर पर सरिया लादकर नुनौटी ताला पहुचाने जा रहा था। इसी दौरान चुनार राजगढ़ मार्ग कुसुम्ही गांव के सामने पहुंचे की अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में पलट गयी। इसके बाद ट्रैक्टर चालक की नीचे दब गया और मौके परमौत हो गयी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही चालक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।वही मृतक की पत्नी जीवंती देवी ने पुलिस को दिए तहरीर में इत्तफा घटना घटित होने की बात कही।